Skip to main content

Posts

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो के साथ दिया योगी सरकार को झटका - उत्तर प्रदेशिक्षामित्रो की बढ़ गई मुसीबत

उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र  बड़े पैमाने पर भाजपा सरकार का विरोध कर रही है क्योंकि शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट में रद्द हो चुका है , और योगी सरकार की पॉलिसी भी फेल हो गई है लेकिन अपनी डैमेज कंट्रोल पॉलिसी के बीच योगी सरकार को इस बार भी जोरदार झटका लगा है । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों की पुनः उसी स्कूल में तैनाती दिए जाने तथा उसके तरीके को अमान्य करार दिया है साथ ही शिक्षा मित्रों को स्कूल में ज्वाइन कराने के लिए सहायक अध्यापकों के पद खाली कराए जाने पर भी रोक लगा दी है।  हाई कोर्ट ने कहा है कि सहायक अध्यापकों को नहीं हटाया जाएगा और किस नियम के तहत शिक्षा मित्रों की तैनाती स्कूलों में की जाएगी अपने आदेश में हाई कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षा मित्र पैरा टीचर है और उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर तैनात नहीं किया जा सकता है।  ऐसे में उनकी तैनाती के लिए स्कूल में पहले से तैनात शिक्षक को नहीं हटाया जा सकता है इससे शिक्षामित्रों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द हो जाने के बाद लगातार शिक्षामित्र किसी न किसी ...
Recent posts

एससी-एसटी के छात्रों की छात्रवृति में वृद्धि - बिहार शिक्षा विभाग

पटना: राज्य सरकार ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्लास आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 180 करोड़ रुपए दे दिए हैं । यह छात्रवृत्ति सिर्फ SC- ST,पिछड़े ,अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को ही दी जाएगी। इस बार से छात्रवृत्ति के रुपए छात्रों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे ।इस बार करीब 1000000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके तहत क्लास आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को प्रति महीने ₹150 सालाना ₹1800 दिए जाते हैं ।सरकार की कोई नई योजना नहीं है। प्रत्येक वर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती है। लेकिन इस बार इसमें ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई है ।इस मामले में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को उनकी जरूरत के हिसाब से आवंटन जारी करते हुए इसके वितरण की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के लिए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है । सभी जिला  पदाधिकारीयों को कहा गया है कि यह छात्रवृत्ति का वितरण करते हुए 10 अक्टूबर तक इसकी अपडेट रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दें । इसमें किसी तरह की देरी या लापरवाही नहीं बरते अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई क...

शिक्षको के वेतन की असमानता कब दूर होगी- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- बिहार के नियोजित शिक्षको का मामला

SC ने बिहार सरकार से पूछा- शिक्षकों के वेतन में असमानता कब होगी दूर होगी, बिहार के तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सरकार से पूछा कि वेतन में असमानता कब दूर होगी। जस्टिस एएम सप्रे और यूयू ललित की पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बहस की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता नहीं दी जा सकती क्योंकि ऐसा करने से अन्य राज्यों से भी यही मांग उठेगी। इस पर पीठ अटॉर्नी जरनल से कुछ सवाल किए और पूछा देश के और किन राज्यों में शिक्षकों को कम वेतन देने की समस्या है। क्या शिक्षकों को वेतन देने को लेकर आर्थिक सहायता की मांग किसी और अन्य राज्य से भी आई है। क्या इस मुद्दे पर कभी किसी राज्य के साथ उनकी कोई बात हुई है। यदि ऐसी मांगें आई हैं तो उन पर सरकार ने क्या किया है। पीठ ने अटॉर्नी जनरल से पूछा कि वह शिक्षकों को वेतन विसंगति कितने समय में दूर कर देगा। वहीं सरकार सर्वशिक्षा अभियान और शिक्षा के अधिकार कानून की जरूरतें पूरी करने के लिए शिक्षकों की कमी के बारे में उस...

बिहार के 17 शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित,शिक्षक दिवस पर मिलेगा पुरस्कार ।

पटना:बिहार के 17 शिक्षक चयनित शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 17 शिक्षक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किये जाऐगें । बिहारके स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रदेशभर के 17 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। चयनित शिक्षकों में 5 महिला शिक्षक हैं। 17 में से 3 प्लसटू, 13 मध्य विद्यालय जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। चयनित सूची शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की स्वीकृति के बाद सभी आरडीडीई को भेज दी गयी है।  बिहार के मात्र 14 जिलो से ही शिक्षक चुने गए हैं। अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षको को अब अगले वर्ष मौका मिलेगा। ये सारे शिक्षक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक है । राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है। इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श...

शिक्षको की 8339 पदो पर होगी बहाली

*पटना : शिक्षक के 8339 पदों पर होगी बहाली, 24 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन* *सीटीईटी पेपर-2 उत्तीर्ण कर सकेंगे आवेदन* *पटना : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने प्राचार्य, उप प्राचार्य समेत शिक्षक के 8339 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गयी है.* इसके तहत प्राचार्य, उप प्राचार्य के अलावा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी), स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संगीत व पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर बहाली होगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से आरंभ हो रही है, आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. केवीएस की *आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर* जाकर आवेदन किया जा सकता है. विभिन्न पदों के लिए 30 से 50 साल तक की आयु सीमा निर्धारित की गयी है. विषय के अनुसार शिक्षक के पदों की संख्या को वर्गीकृत किया गया है. टीजीटी के लिए केवल सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में पेपर-2 उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बीएड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसी तरह प्राथमिक शिक्षक के लिए सीटीईटी पेपर-1 उत्तीर्ण व डीएलएड या बीएलएड ...

एक शिक्षक कितनी मेहनत करता है,पिकॉसो की ये कहानी आपको बता देगी - पढ़े और शेयर करें जिससे शिक्षको का महत्व सभी समझें ।

_पिकासो (Picasso) स्पेन में जन्मे एक अति प्रसिद्ध चित्रकार थे। उनकी पेंटिंग्स दुनिया भर में करोड़ों और अरबों रुपयों में बिका करती थीं...!!_ _एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और संयोग से उस महिला ने उन्हें पहचान लिया। वह दौड़ी हुई उनके पास आयी और बोली, 'सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ। आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनायेंगे...!!?'_ _पिकासो हँसते हुए बोले, 'मैं यहाँ खाली हाथ हूँ। मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं फिर कभी आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा..!!'_ _लेकिन उस महिला ने भी जिद पकड़ ली, 'मुझे अभी एक पेंटिंग बना दीजिये, बाद में पता नहीं मैं आपसे मिल पाऊँगी या नहीं।'_ _पिकासो ने जेब से एक छोटा सा कागज निकाला और अपने पेन से उसपर कुछ बनाने लगे। करीब 10 मिनट के अंदर पिकासो ने पेंटिंग बनायीं और कहा, 'यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है।'_ _महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस 10 मिनट में जल्दी से एक काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है। उसने वह पे...

अवर शिक्षा सेवा नियमावली अगले महीने से लागू होगी - बिहार शिक्षा विभाग

अगले महीने से लागू होगी अवर शिक्षा सेवा नियमावली, 150 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद भी भरेंगे पटना. अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति और स्नांतरण का लाभ जल्द मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग अवर शिक्षा सेवा अधिकारियों के लिए नई सेवाशर्त नियमावली तैयार कर ली है। अगले माह नई सेवाशर्त नियमावली लागू हो जाएगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक इस संवर्ग के अधिकारियों का तबादला होने की संभावना है। लगभग 150 प्रखंडों में खाली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पद पर भी अधिकारियों की नियुक्ति होगी। नई नियमावली के अनुसार अवर शिक्षा सेवा के अधिकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता नहीं होंगे। इसके लिए शैक्षिक संवर्ग अगल होगा। अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नति मिल सकता है। -वरीयता के आधार पर अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा में भी प्रोन्नति देने का प्रावधान किया गया है। नियमावली बनने के बाद 2011 से लंबित एसीपी का लाभ मिलेगा। 2009 के बाद अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सुविध...