पटना:बिहार के 17 शिक्षक चयनित शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 17 शिक्षक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किये जाऐगें । बिहारके स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रदेशभर के 17 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। चयनित शिक्षकों में 5 महिला शिक्षक हैं। 17 में से 3 प्लसटू, 13 मध्य विद्यालय जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। चयनित सूची शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की स्वीकृति के बाद सभी आरडीडीई को भेज दी गयी है। बिहार के मात्र 14 जिलो से ही शिक्षक चुने गए हैं। अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षको को अब अगले वर्ष मौका मिलेगा। ये सारे शिक्षक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक है । राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है। इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श...
Comments
Post a Comment