Skip to main content

About Us

Media Report is the one of the best popular blog of education related news.Media Report's news is based on education,new vacancy,other state education related news of Other state.

In this blog you will get all Teachers information and news.

Comments

Popular posts from this blog

अवर शिक्षा सेवा नियमावली अगले महीने से लागू होगी - बिहार शिक्षा विभाग

अगले महीने से लागू होगी अवर शिक्षा सेवा नियमावली, 150 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद भी भरेंगे पटना. अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति और स्नांतरण का लाभ जल्द मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग अवर शिक्षा सेवा अधिकारियों के लिए नई सेवाशर्त नियमावली तैयार कर ली है। अगले माह नई सेवाशर्त नियमावली लागू हो जाएगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक इस संवर्ग के अधिकारियों का तबादला होने की संभावना है। लगभग 150 प्रखंडों में खाली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पद पर भी अधिकारियों की नियुक्ति होगी। नई नियमावली के अनुसार अवर शिक्षा सेवा के अधिकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता नहीं होंगे। इसके लिए शैक्षिक संवर्ग अगल होगा। अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नति मिल सकता है। -वरीयता के आधार पर अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा में भी प्रोन्नति देने का प्रावधान किया गया है। नियमावली बनने के बाद 2011 से लंबित एसीपी का लाभ मिलेगा। 2009 के बाद अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सुविध...

शिक्षक हो जाए तैयार 2019 में बदल जाएगा 1-10 तक का पूरा सिलेबस,तैयारी हो गयी पूरी

नई दिल्ली:  देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि अगले साल से कोर्स में 50 फीसदी की कमी करके स्कूलों में खेलों का पीरियड अनिवार्य किया जाएगा. राठौड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''हम एक ऐसे मंच पर आए हैं जहां खेल शिक्षा का हिस्सा नहीं है, यह शिक्षा है. शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि 2019 तक स्कूलों में कोर्स 50 फीसदी तक कम कर दिया जाए और रोज खेल का पीरियड हो.'' उन्होंने कहा कि खेलों को अधिक सार्थक बनाने के लिए मंत्रालय कई चीजों पर काम कर रहा है. राठौड़ ने कहा,हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साई (अब स्पोर्ट्स इंडिया) 2022 तक अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी तक कटौती कर दे ताकि खेलों पर अधिक पैसा खर्च किया जा सके.'' उन्होंने कहा, ''इस साल हमारे पास खेलों की विशेष योग्यता रखने वाले 20 स्कूल होंगे और सरकार उनमें से प्रत्येक पर सात से दस करोड़ रुपये खर्च करेगी. हमारी योजना हर स्कूल में दो या तीन मुख्य खेल रखने की है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान उन्हीं खेलों पर केंद्रित होगा.'' राठौड...

बिहार के 17 शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित,शिक्षक दिवस पर मिलेगा पुरस्कार ।

पटना:बिहार के 17 शिक्षक चयनित शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 17 शिक्षक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किये जाऐगें । बिहारके स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रदेशभर के 17 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। चयनित शिक्षकों में 5 महिला शिक्षक हैं। 17 में से 3 प्लसटू, 13 मध्य विद्यालय जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। चयनित सूची शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की स्वीकृति के बाद सभी आरडीडीई को भेज दी गयी है।  बिहार के मात्र 14 जिलो से ही शिक्षक चुने गए हैं। अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षको को अब अगले वर्ष मौका मिलेगा। ये सारे शिक्षक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक है । राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है। इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श...