Skip to main content

झारखंड में पारा टीचर की होगी लिखित परीक्षा नियमित होने लिये - झारखंड सरकार


राज्य के 69 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान के साथ-साथ स्थायीकरण का तोहफा मिल सकता है, लेकिन इससे पहले उन्हें एक परीक्षा पास करनी होगी। शिक्षा विभाग की ओर से होने वाली परीक्षा में पास करने करने वाले पारा शिक्षकों को ही तय किये जाने वाले वेतनमान और स्थायीकरण का लाभ मिल सकता है।

झारखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे करीब 67 हजार पैरा टीचर्स की सेवा नियमित करने के लिए अब परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को सौंपी गई है.

इस सिलसिले में झारखंड सरकार और पैरा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच आम सहमति बनी है. झारखंड के पैरा शिक्षक लंबे समय से सेवा नियमित करने समेत कई अन्य मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

विभाग के सचिव केके खंडेलवाल की अध्यक्षता वाली हाई-लेवल कमेटी की बैठक हुई। इसमें विचार विमर्श के बाद यह सहमति बनी कमेटी में शामिल पारा शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों को सीधे समायोजन की मांग कर रहे थे। लेकिन कमेटी के अध्यक्ष समेत वित्त सचिव संजय सिंह, स्कूली शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह और झारखंड परियोजना के निदेशक उमा शंकर सिंह ने असहमति जताते हुए कहा कि बिना के परीक्षा सेवा स्थाई संभव नहीं है। पारा शिक्षकों की ओर से बजरंग प्रसाद, हृषिकेश पाठक और शिंटू सिंह ने पक्ष रखा। पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष गठित करने पर सहमति बनी।


छतीसगढ़ मॉडल लागू करने की थी मांग

पैरा शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें छत्तीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर सीधे समायोजित किया जाए लेकिन सरकार द्वारा गठित कमिटी ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि बिना परीक्षा लिए सेवा नियमित नहीं की जा सकती है. इस हाई लेवल कमिटी की अध्यक्षता कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव के के खंडेलवाल कर रहे थे. इस कमिटी में वित्त सचिव, स्कूली शिक्षा सचिव और झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक भी शामिल थे. इस दौरान पैरा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष गठित करने पर भी सहमति बनी.

पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित कमेटी की सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी। बैठक में पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने बिना परीक्षा के वेतनमान देने और स्थायीकरण की मांग की, जिसे कमेटी के अन्य सदस्यों ने नकार दिया।
जेटेट (JTET) पास पारा शिक्षकों की होगी काउंसलिंग

झारखंड के ऐसे पैरा शिक्षक जिन्होंने जेटेट की परीक्षा पास की है, उनके लिए प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग होगी. झारखंड में अबतक 2013 और 2016 में जेटेट परीक्षा आयोजित की गई है. इनमें करीब 13 हजार पैरा शिक्षक सफल हुए हैं. साथ ही इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जेटेट की वैद्यता पांच वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष करने की अनुशंसा की जाएगी. पैरा शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रहे समिति ने पैरा शिक्षकों को प्री अप्रूवल बोर्ड सिफारिशों के अनुरूप वेतनमान दिए जाने का आग्रह भी किया.


इसके अलावा शिक्षक कल्याण कोष के गठन और हाईकोर्ट के आदेश पर खाली पदों पर फिर से काउंसिलिंग कराने पर सहमति बनी। बैठक में शामिल एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि सिंटू सिंह, ऋषिकेश पाठक और बजरंग प्रसाद ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अनुभव के आधार पर पारा शिक्षकों के समायोजन का आग्रह किया। साथ ही नियमावली के निर्धारण से पहले एक अप्रैल 2018 से 15,000, 20,000 और 25,000 का मानदेय पारा शिक्षकों को दिया जाये। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष कार्मिक सचिव सह अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

अवर शिक्षा सेवा नियमावली अगले महीने से लागू होगी - बिहार शिक्षा विभाग

अगले महीने से लागू होगी अवर शिक्षा सेवा नियमावली, 150 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद भी भरेंगे पटना. अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति और स्नांतरण का लाभ जल्द मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग अवर शिक्षा सेवा अधिकारियों के लिए नई सेवाशर्त नियमावली तैयार कर ली है। अगले माह नई सेवाशर्त नियमावली लागू हो जाएगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक इस संवर्ग के अधिकारियों का तबादला होने की संभावना है। लगभग 150 प्रखंडों में खाली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पद पर भी अधिकारियों की नियुक्ति होगी। नई नियमावली के अनुसार अवर शिक्षा सेवा के अधिकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता नहीं होंगे। इसके लिए शैक्षिक संवर्ग अगल होगा। अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नति मिल सकता है। -वरीयता के आधार पर अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा में भी प्रोन्नति देने का प्रावधान किया गया है। नियमावली बनने के बाद 2011 से लंबित एसीपी का लाभ मिलेगा। 2009 के बाद अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सुविध...

शिक्षक हो जाए तैयार 2019 में बदल जाएगा 1-10 तक का पूरा सिलेबस,तैयारी हो गयी पूरी

नई दिल्ली:  देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि अगले साल से कोर्स में 50 फीसदी की कमी करके स्कूलों में खेलों का पीरियड अनिवार्य किया जाएगा. राठौड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''हम एक ऐसे मंच पर आए हैं जहां खेल शिक्षा का हिस्सा नहीं है, यह शिक्षा है. शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि 2019 तक स्कूलों में कोर्स 50 फीसदी तक कम कर दिया जाए और रोज खेल का पीरियड हो.'' उन्होंने कहा कि खेलों को अधिक सार्थक बनाने के लिए मंत्रालय कई चीजों पर काम कर रहा है. राठौड़ ने कहा,हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साई (अब स्पोर्ट्स इंडिया) 2022 तक अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी तक कटौती कर दे ताकि खेलों पर अधिक पैसा खर्च किया जा सके.'' उन्होंने कहा, ''इस साल हमारे पास खेलों की विशेष योग्यता रखने वाले 20 स्कूल होंगे और सरकार उनमें से प्रत्येक पर सात से दस करोड़ रुपये खर्च करेगी. हमारी योजना हर स्कूल में दो या तीन मुख्य खेल रखने की है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान उन्हीं खेलों पर केंद्रित होगा.'' राठौड...

बिहार के 17 शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित,शिक्षक दिवस पर मिलेगा पुरस्कार ।

पटना:बिहार के 17 शिक्षक चयनित शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 17 शिक्षक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किये जाऐगें । बिहारके स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रदेशभर के 17 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। चयनित शिक्षकों में 5 महिला शिक्षक हैं। 17 में से 3 प्लसटू, 13 मध्य विद्यालय जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। चयनित सूची शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की स्वीकृति के बाद सभी आरडीडीई को भेज दी गयी है।  बिहार के मात्र 14 जिलो से ही शिक्षक चुने गए हैं। अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षको को अब अगले वर्ष मौका मिलेगा। ये सारे शिक्षक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक है । राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है। इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श...