Skip to main content

सलमान खुर्शीद ने जज् महोदय से मनवा ली ये बात,'नियमित होगे नियोजित शिक्षक'- नियोजित शिक्षक बिहार सामान काम सामान वेतन मामला

सुप्रीम कोर्ट का रूख सकारात्मक रहा -

नई दिल्लीः बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के मामले में 28 अगस्त को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.जस्टिस ए एम सप्रे और जस्टिस यू यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में गुरुवार को नियोजित शिक्षकों ने अपना पक्ष रखा. वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया, सलमान खुर्शीद, विभा दत्त मखीजा ने पक्ष रखा.वरिष्ठ वकील विभा दत्त मखीजा ने शिक्षकों का पक्ष रखते हुए कहा कि आरटीई एक्ट के तहत बेहतर शिक्षा के लिए क्वालिटी टीचर पर राज्य सरकार पैसा खर्च नहीं करना चाहती और अगर क्वालिटी टीचर चाहिए तो उसके लिए पैसे तो खर्च करने होंगे ऐसे में राज्य सरकार इससे पीछे नहीं हट सकती.



वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसरिया ने एक आंकड़ा कोर्ट के समझ प्रस्तुत करते हुए कहा कि लगभग 1500 करोड़ की राशि शिक्षा विभाग ने उपयोग ही नहीं किया. अगर यह राशि उपयोग होती तो शिक्षकों की कई समस्याओं का समाधान हो जाता. नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्तें तथा अनुशासनिक कार्यवाई की समस्त प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा ही अधिनियमित की जाती है. इस आधार पर नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी है.



उन्होंने कोर्ट को बताया कि बिहार में शिक्षक संवर्ग जीवित संवर्ग है. राज्य सरकार द्वारा इस संवर्ग में समय-समय पर बहाली की जाती है. सिर्फ नियोजित शिक्षकों को मूल वेतनमान देने से बचने के लिये सरकार झूठ बोल रही है. शिक्षकों के सवाल को पीछे धकेलकर सिर्फ डाइंग (मृत कैडर) कहकर सरकार पल्ला झाड़ना चाहती है.

लंच के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने शिक्षकों का पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सरकार आज की परिस्थिति में भी इस गंभीरता को नहीं समझेगी तो राष्ट्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ समझा जायेगा. खुर्शीद ने कहा कि शिक्षक की भूमिका के बिना चाइल्ड सेंटर्ड एजुकेशन अर्थहीन है. शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की आत्मा हैं, जिसकी अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है. विद्यालय की संरचना केवल भवन, उपस्कर, बच्चे ही नहीं हैं, बल्कि इन सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक हैं. और जब तक शिक्षक संतुष्ट व योग्य नहीं होंगे, उनका जीवन सम्मानजनक नहीं होगा, तब तक राष्ट्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है.



उन्होंने भारत के संविधान के अनुच्छेद 21, 21 (क) को एक साथ पढ़ने का अनुरोध किया जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को प्राण रक्षा व गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है. गरिमापूर्ण जीवन तभी मिल सकता है जब देश का प्रत्येक नागरिक शिक्षित हो और उसे योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा मिले. जब शिक्षकों की योग्यता व कार्य समान है और वे एक ही सरकारी भवन में पढ़ा रहे हैं, तो यह विभेद उत्पन्न कर भारत व राज्य सरकार पूरे देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही संवैधानिक मर्यादाओं, नियमों, उपबंधों एवं प्रतिबद्धताओं की धज्जियां उड़ा रही है.

उन्होंने कहा कि नियोजन की नीति का उद्देश्य शिक्षकों के शोषण के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्थानीय निकाय के नाम पर पिछले 12 सालों से नियोजित शिक्षकों का शोषण कर रही है. बिहार के सभी शिक्षक हर मानक को पूरा करते हैं, सिर्फ शोषण के लिए इन्हें सरकार ने विभिन्न कोटियों में बांट रखा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मानजनक व बेहतर जीवन यापन के लिए हमेशा दूसरे विकल्प की तलाश में रहते हैं, यह शिक्षा के लिए अच्छा नहीं है.

इसके बाद कोर्ट के जजों ने पुराने एवं नये नियोजित शिक्षकों को छठे व सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार विसंगित वेतन के बारे में पूछा तो बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवक्ता अभय कुमार ने विसंगति पूर्ण डाटा कोर्ट के समझ प्रस्तुत किया जिसे रिकॉर्ड में रखा गया.



अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता विभा दत्त मखीजा ने भी शिक्षकों का पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षक एनसीटीई और आरटीई की तहत सभी अर्हताओं को पूर्ण करते हैं और योग्य हैं. तथा मांग की कि इस बारे में पटना हाईकोर्ट के निर्णय को बहाल रखा जाए.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी और संघ की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी नियोजित शिक्षकों का पक्ष रखेंगे.

संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि उनकी संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के नेतृत्व में एक टीम पूरे आंकड़े व सरकारी अभिलेखों व दस्तावेजों के साथ लगातार दिल्ली में कैंप कर रही है. इसमें संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार (पप्पू जी), प्रवीण कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रांतीय संयुक्त सचिव अरुण यादव और विनय मोहन शामिल हैं. यह टीम शिक्षकों के अधिवक्ताओं को जरूरी कागजात उपलब्ध करा रही है और इस काम में शिक्षक प्रतिनिधि विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार, संजीव कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है.



सलमान खुर्शीद साहब के बहस से बिहार सरकार को लगा जोड़ का झटका ...

आइये नजर डालते है ऐसा क्या क्या खुर्शीद साहब ने कहा जिससे बिहार सरकार को नींद तक नही आएगी ...?

(1)सरकार बताये स्थानीय निकाय ने नियोजन पत्र जारी करने के सिवा और क्या किया- सलमान खुर्शीद

(2)सैनिक सीमा की रक्षा करते हैं और शिक्षक राष्ट्र निर्माण, दोनों के कार्य एक जैसे-सलमान खुर्शीद

(3) सारे अधिकार यदि बच्चों और अन्य नागरिकों के है तो शिक्षकों के अधिकार कुछ हैं या नहीं ,तय करें अदालत-सलमान खुर्शीद

(4)छत्तीसगढ़ में भी पंचायतों ने किया था संविदा शिक्षकों को बहाल, उन्हें सहायक अध्यापक घोषित कर दिया जा रहा है समान वेतन-सलमान खुर्शीद

(5) सामाजिक समानता, प्रशासनिक स्थिरता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बल पर राष्ट्र का उत्थान संभव-सलमान खुर्शीद

(6)नावेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात अर्थशात्री अमर्त्यसेन ने india development & participation में कहा है कि शिक्षकों को सभी कर्मियों से अधिक वेतन मिलना चाहिये ।

ताकि वे दूसरी सेवा की तलाश न करें -

सलमान खुर्शीद

(7) पुराने शिक्षकों से ज्यादा काम करते है नियोजित शिक्षक 

क्योकि पुराने शिक्षकों को मातृत्व अवकाश , अध्ययन अवकाश, अर्जितावकाश सबकुछ नियोजित शिक्षकों से अधिक मिलता है -सलमान खुर्शीद

(8)शिक्षक और बच्चों के बीच माँ और उसके बच्चों के बीच जैसा प्रेम और वात्सल्य होना चाहिये , जो अभावग्रस्त शिक्षकों में नहीं हो सकता -सलमान खुर्शीद

(9)अभी BPSC का रिजल्ट जारी हुआ है इस में अधिकांश नियोजित शिक्षकों ने सफलता हासिल की है इससे स्पष्ट है कि शिक्षक हमेशा दूसरे विकल्प की तलाश में रहते हैं यह शिक्षा के लिए अच्छा नहीं है :-सलमान खुर्शीद

(10)सलमान खुर्शीद साहब के बहस से भावुक हुए जज। श्याम दीवान की भावनात्मक बातें आज धराशायी।नियोजन नीति का उद्देश्य शोषण के अलावा और कुछ नहीं:- सलमान खुर्शीद

(11)राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 14 से लेकर 18 के दौरान हर वर्ष ने लगभग 8000 करोड़ रुपये प्रत्येक वर्ष सरेंडर किया है:- सलमान ख़ुर्शीद

(12) खुर्शीद साहब ने कहा my lord हाई कोर्ट ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है इसमें कहीं कुछ कहने लायक है ही नहीं और हाई कोर्ट के जजमेंट को हूबहू लागू करते हुए SLP को खारिज किया जाना चाहिए

(13)शिक्षकों को शौच करने वाले लोगों का फोटो खींचने का ड्यूटी लगाया जाना शर्मनाक इससे साफ झलकता है शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की क्या मंशा है?:- सलमान खुर्शीद

(14) सरकार अपना सारा पैसा वोट बैंक पर खर्च कर रही है:- सलमान खुर्शीद


     

Comments

Popular posts from this blog

अवर शिक्षा सेवा नियमावली अगले महीने से लागू होगी - बिहार शिक्षा विभाग

अगले महीने से लागू होगी अवर शिक्षा सेवा नियमावली, 150 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद भी भरेंगे पटना. अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति और स्नांतरण का लाभ जल्द मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग अवर शिक्षा सेवा अधिकारियों के लिए नई सेवाशर्त नियमावली तैयार कर ली है। अगले माह नई सेवाशर्त नियमावली लागू हो जाएगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक इस संवर्ग के अधिकारियों का तबादला होने की संभावना है। लगभग 150 प्रखंडों में खाली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पद पर भी अधिकारियों की नियुक्ति होगी। नई नियमावली के अनुसार अवर शिक्षा सेवा के अधिकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता नहीं होंगे। इसके लिए शैक्षिक संवर्ग अगल होगा। अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नति मिल सकता है। -वरीयता के आधार पर अधिकारियों को बिहार शिक्षा सेवा में भी प्रोन्नति देने का प्रावधान किया गया है। नियमावली बनने के बाद 2011 से लंबित एसीपी का लाभ मिलेगा। 2009 के बाद अवर शिक्षा सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सुविध...

शिक्षक हो जाए तैयार 2019 में बदल जाएगा 1-10 तक का पूरा सिलेबस,तैयारी हो गयी पूरी

नई दिल्ली:  देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि अगले साल से कोर्स में 50 फीसदी की कमी करके स्कूलों में खेलों का पीरियड अनिवार्य किया जाएगा. राठौड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''हम एक ऐसे मंच पर आए हैं जहां खेल शिक्षा का हिस्सा नहीं है, यह शिक्षा है. शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि 2019 तक स्कूलों में कोर्स 50 फीसदी तक कम कर दिया जाए और रोज खेल का पीरियड हो.'' उन्होंने कहा कि खेलों को अधिक सार्थक बनाने के लिए मंत्रालय कई चीजों पर काम कर रहा है. राठौड़ ने कहा,हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साई (अब स्पोर्ट्स इंडिया) 2022 तक अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी तक कटौती कर दे ताकि खेलों पर अधिक पैसा खर्च किया जा सके.'' उन्होंने कहा, ''इस साल हमारे पास खेलों की विशेष योग्यता रखने वाले 20 स्कूल होंगे और सरकार उनमें से प्रत्येक पर सात से दस करोड़ रुपये खर्च करेगी. हमारी योजना हर स्कूल में दो या तीन मुख्य खेल रखने की है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान उन्हीं खेलों पर केंद्रित होगा.'' राठौड...

बिहार के 17 शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित,शिक्षक दिवस पर मिलेगा पुरस्कार ।

पटना:बिहार के 17 शिक्षक चयनित शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 17 शिक्षक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किये जाऐगें । बिहारके स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रदेशभर के 17 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। चयनित शिक्षकों में 5 महिला शिक्षक हैं। 17 में से 3 प्लसटू, 13 मध्य विद्यालय जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। चयनित सूची शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की स्वीकृति के बाद सभी आरडीडीई को भेज दी गयी है।  बिहार के मात्र 14 जिलो से ही शिक्षक चुने गए हैं। अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षको को अब अगले वर्ष मौका मिलेगा। ये सारे शिक्षक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के शिक्षक है । राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है। इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श...