बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा (मेन्स) का रिज़ल्ट गुरुवार रात घोषित कर दिया।
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था। 18 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो सके। आयोग ने फाइनल रिजल्ट की सूची कार्यालय के बाहर चिपका दी। वहीं परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने पहुंचे थे।
रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अनुसार, 56वीं, 57वीं, 58वीं और 59वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंकपत्र शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट यूं डाउनलोड करें
इस बार कुल 1933 कैंडिडेट्स ने मेंस क्लियर किया है।
बीपीएससी के प्रीलिमिनरी एग्जाम में 2.30 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे जिनमें से 28308 ने क्लियर किया था मेंस की परीक्षा 30 जुलाई और 13 नवंबर, 2016 को राजधानी पटना के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था। अब इसके बाद अप्रैल में इंटरव्यू शुरू होगा।
इन पदों पर उम्मीदवार हुए हैं सफल
पद सफल उम्मीदवारों की संख्या
बिहार प्रशासनिक सेवा 100
बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)
121
डीएसपी विजिलेंस 11
कमर्शियल टैक्स ऑफिसर 90
डिस्ट्रिक्ट कंमाडेंट 3
एक्साइज इंस्पेक्टर 12
एसिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर
71
प्रोबेशन ऑफिसर 16
रूरल डेवलेपमेंट ऑफिसर 22
मुनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर
108
बिहार शिक्षा सेवा 82
डिस्ट्रिक्ट मॉइनॉरिटी वेलफेयर
3
इंप्लाइमेंट ऑफिसर 9
सब रजिस्ट्रार 19
जेल अधीक्षक 17
अस्सिटेंट डायरेक्टर सोशल स्टडीज
17
शुगरकेन ऑफिसर 2
असिस्टेंट डायरेक्टर चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट
5
सब इलेक्शन ऑफिसर 22
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर
3
असिस्टेंट रजिस्ट्ररार कोऑपरेटिर सोसाइटीज 3
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था। 18 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो सके। आयोग ने फाइनल रिजल्ट की सूची कार्यालय के बाहर चिपका दी। वहीं परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने पहुंचे थे।
रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अनुसार, 56वीं, 57वीं, 58वीं और 59वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंकपत्र शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
रिज़ल्ट देखने के लिए यहां क्लीक करें
www.bpsc.bih.nic.in
https://drive.google.com/file/d/1OU4iqzE_WHqMrRNm76IqoAAjCjK40GGK/view?usp=drivesdkबिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in खोलें। इसमें Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination नाम से एक लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ पेज खुलेगा। इस पीडीएफ पेज में मेंस क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का रोल नंबर है, अपना रोल नंबर इसमें खोजें।
इस बार कुल 1933 कैंडिडेट्स ने मेंस क्लियर किया है।
बीपीएससी के प्रीलिमिनरी एग्जाम में 2.30 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे जिनमें से 28308 ने क्लियर किया था मेंस की परीक्षा 30 जुलाई और 13 नवंबर, 2016 को राजधानी पटना के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था। अब इसके बाद अप्रैल में इंटरव्यू शुरू होगा।
इन पदों पर उम्मीदवार हुए हैं सफल
पद सफल उम्मीदवारों की संख्या
बिहार प्रशासनिक सेवा 100
बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)
121
डीएसपी विजिलेंस 11
कमर्शियल टैक्स ऑफिसर 90
डिस्ट्रिक्ट कंमाडेंट 3
एक्साइज इंस्पेक्टर 12
एसिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर
71
प्रोबेशन ऑफिसर 16
रूरल डेवलेपमेंट ऑफिसर 22
मुनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर
108
बिहार शिक्षा सेवा 82
डिस्ट्रिक्ट मॉइनॉरिटी वेलफेयर
3
इंप्लाइमेंट ऑफिसर 9
सब रजिस्ट्रार 19
जेल अधीक्षक 17
अस्सिटेंट डायरेक्टर सोशल स्टडीज
17
शुगरकेन ऑफिसर 2
असिस्टेंट डायरेक्टर चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट
5
सब इलेक्शन ऑफिसर 22
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर
3
असिस्टेंट रजिस्ट्ररार कोऑपरेटिर सोसाइटीज 3
BPSC की टॉपर रहे संजीव कुमार सज्जन
बिहार लोक सेवा आयोग के 56वीं से 59वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर संजीव कुमार सज्जन बने हैं। इन्हें प्रशासनिक सेवा में जगह मिली है। वहीं दूसरे स्थान पर दरभंगा की शाकंभरी चंदन रहीं। उन्हें सब रजिस्ट्रार में चयनित किया गया है। तीसरे स्थान पर पुलिस सेवा में जगह बनाने वाले अमित कुमार जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: कुंदन कुमार और राकेश कुमार हैं।
आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में कई ऐसे प्रतिभागियों को सफलता मिली है जो पहले से किसी सर्विस में हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 50 के आसपास होगी। इसमें कई बिहार सरकार के अलग-अलग नौकरी में हैं। वहीं कई दिल्ली में कार्यरत हैं।




Comments
Post a Comment